रोहतास: चमकी बुखार ने हाल ही में पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी थी. कुछ ऐसी ही हालत जिले के सदर अस्पताल की है. यहां डॉक्टरों की घोर कमी है. साथ ही अस्पताल में आज भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.
इस जिले में लगभग 32 लाख की आबादी है. लेकिन अस्पताल में महज 16 डॉक्टर ही कार्यरत हैं. यहां ईसीजी टेस्ट से लेकर आईसीयू तक की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
'यहां डॉक्टर ही नहीं मिलते'
अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का कहना है कि यहां सुबह से डॉक्टर देखने तक नहीं आये हैं. वहीं डॉक्टरों को लेकर अस्पताल प्रशासन भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों के पास भी डॉक्टर नहीं आते. मरीज की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर के पास जाकर दवा लिखावानी पड़ती है.
मरीज और सिविल सर्जन का बयान 'डॉक्टरों की है भारी कमी'
डॉक्टरों की कमी को लेकर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन शर्मा ने कहा कि पूरे जिले में 394 पदों में सिर्फ 153 डॉक्टर ही यहां तैनात हैं. इसके साथ ही सदर अस्पताल में 80 पदों में सिर्फ 16 डॉक्टर की ही तैनाती की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि यहां आईसीयू की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके टेक्निकल कर्मियों की अभी तक भर्ती नहीं हो सकी है.