रोहतास: जिले में शुक्रवार को दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. राज्यव्यापी अभियान के तहत अनुमंडल प्रशासन की ओर से ओझा टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी कम देखने को मिली.
दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता अभियान आयोजित, नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि
कार्यपालक मजिस्ट्रेट चंद्रमा राम ने बताया कि राज्य सरकार समाज उत्थान के लिए योजना चला रही है. जिसके तहत सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में तमाम पंचायतों के निर्वाचित मुखिया जनों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को हिस्सा लेना था. लेकिन, काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई.
कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
कार्यपालक मजिस्ट्रेट चंद्रमा राम ने बताया कि राज्य सरकार समाज उत्थान के लिए योजना चला रही है. जिसके तहत सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि समाज का विकास हो.