रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक ट्रक का ब्रेक फेलहो गया और ट्रक पीछे की ओर लुढक गई. घटना नगर थाना के भीड़-भाड़ वाले इलाके पोस्ट ऑफिस चौराहा पर गौरक्षणी की ओर जाने वाली रेलवे के ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय हुई.
ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल
ब्रेक फेल होने के दौरान ट्रक पीछे की ओर लुढकने लगी. जिससे एक ऑटो में जोरदार टक्कर लग गई. इस हादसे में ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रैफिक पुलिस के पोस्ट को भी नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया.