बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ट्रक का ब्रेक फेल होने से इलाके में मची अफरा-तफरी, ऑटो चालक घायल - रोहतास ट्रक का ब्रेक फेल

रोहतास में ट्रक का ब्रेक फेल होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में ऑटो चालक घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

auto driver injured in rohtas
auto driver injured in rohtas

By

Published : Feb 2, 2021, 12:06 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक ट्रक का ब्रेक फेलहो गया और ट्रक पीछे की ओर लुढक गई. घटना नगर थाना के भीड़-भाड़ वाले इलाके पोस्ट ऑफिस चौराहा पर गौरक्षणी की ओर जाने वाली रेलवे के ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय हुई.

ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल
ब्रेक फेल होने के दौरान ट्रक पीछे की ओर लुढकने लगी. जिससे एक ऑटो में जोरदार टक्कर लग गई. इस हादसे में ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रैफिक पुलिस के पोस्ट को भी नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आनन-फानन में घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में एडमिट कराया.

ये भी पढ़ें:कटिहार में गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के पास थी LIC पॉलिसी और गैस कनेक्शन

इलाके में अफरा-तफरी
घायल ऑटो ड्राइवर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए इस हादसे से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान ऑटो में और भी यात्री बैठे थे. लेकिन वे लोग बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details