बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ऑटो चालक को पुलिस ने बेदर्दी से पीटा, दोषी पर कार्रवाई को लेकर लोगों ने सड़क किया जाम - etv bharat news

रोहतास में ऑटो चालक की पिटाई से नाराज लोगों सड़क जाम (Crime In Rohtas) कर दिया. पुलिस ने बेदर्दी से ऑटो चालकर की पिटाई कर दी. जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ऑटो चालक की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने घन्टों सड़क को जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. पूरी घटना चेनारी इलाके की है.

रोहतास में ऑटो चालक की पिटाई
रोहतास में ऑटो चालक की पिटाई

By

Published : Nov 5, 2022, 11:07 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में ऑटो चालक की बेदर्दी से पुलिसकर्मी के द्वारा पिटाई मामले (Auto Driver Beaten Up In Rohtas) को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना से आक्रोशित लोगों ने घन्टों सड़क को जाम कर दिया. तथा दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करते रहे. पूरी घटना चेनारी इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चेनारी में स्थानीय पुलिस के खिलाफ आक्रोशित टेंपो चालकों ने कर्पूरी चौक चेनारी के पास सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

'चेनारी थाना के एक मुकेश नाम का पुलिस कर्मी लगातार ऑटो चालकों को परेशान कर रहा है. आए दिन क्षेत्र में लोगों को वेवजह पीटते रहता हैं. आज भी उसने एक ऑटो चालक को बेदर्दी से पीटा जिससे लोगों में भय व्याप्त है.'- मुन्ना, टेंपू चालक

ऑटो चालक की पिटाई से लोगों में गुस्सा :ऑटो चालक ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी द्वारा वेवजह चालकों की पिटाई करना आम बात हो गई है. इतना ही नहीं पिछले दिनों भी उसने चेनारी में एक ऑटो चालक को गंभीर रूप से पिटाई कर दी थी. और ऑटो के शीशे तोड़ डाले थे. आज उसकी पिटाई से टेंपू चालक के शरीर पर कई जख्म उभर आए हैं. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ और सीओ के दोषी पुलिस पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: मछली चोरी के आरोप में लोगों ने की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया

ये भी पढ़ें-बेगूसराय : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details