बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल - रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

रोहतास में शराब तस्करी (Liquor Smuggling In Rohtas) की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. इस दौरान टीम पर जमकर पथराव किया गया. जिसमें दो SI घायल हुए हैं, तो कई गाड़ियों के शीशे फूट गए.

रोहतास में पुलिस पर हमला
रोहतास में पुलिस पर हमला

By

Published : Oct 2, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 10:57 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (Attack on Excise Department Team In Rohtas) हुआ है. हमला करने वाले बदमाश शराब माफिया के गुर्गों बताए जा रहे हैं, जो शराब तस्करी करने के फिराक में थे. उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों को पकड़ने गयी थी, लेकिन मौके पर पहुंचते ही टीम पर पथराव होने लगा. जिसमें दो एसआई घायल हो गए. जबकि दो पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. ये मामला तिलौथू थाना क्षेत्र के निमियाडीह गांव का है.

यह भी पढ़ें:कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा

शराब तस्करी की मिली थी सूचना:उत्पाद विभाग को तिलौथू थाना क्षेत्र के निमियाडीह में शराब तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एक टीम को छापेमारी करने के लिए मौके (Raid On Liquor Mafia In Rohtas) पर भेजा गया. मौके पर पहुंचते ही कुछ लोगों ने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे एक्साइज डिपार्टमेंट के दो गाड़ियों के शीशे टूट गए. दो SI भी घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: संग्रामपुर में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, वीडियो आया सामने

चार लोगों पर नेम्ड एफआईआर दर्ज:इस मामले में चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुट गयी है. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही पथराव करने वाले सभी बदमाश फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के तहत विभाग की टीम का निमिया डीह गांव में गई थी. जहां से शराब की बिक्री करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. लौटने के क्रम में टीम पर हमला हुआ है.

Last Updated : Oct 2, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details