बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव , प्रदीप जोशी ने सहायता राशि को बताया शहीद का अपमान - बिहार ताजा समाचार

जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए रोहतास के लाल रवि रंजन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. बिहार सरकार की ओर दी जाने वाली सहायता राशि को प्रदीप जोशी ने शहीद का अपमान बताया.

प्रदीप जोशी ने सहायता राशि को बताया शहीद का अपमान

By

Published : Aug 23, 2019, 5:26 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 5:45 AM IST

रोहतास: जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए रोहतास के लाल के परिवार को बिहार सरकार की ओर से 11 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है. जिसपर तंज कसते हुए राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने शहीद के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि को शहीद का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि यह शहीद के परिजनों के साथ यह मजाक है.

प्रदीप जोशी ने सहायता राशि को बताया शहीद का अपमान
बॉर्डर पर शहीद हुएं थे रवि रंजन
जम्मू कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में रोहतास के नायक रवि रंजन शहीद हो गए थे. जिनका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. वहीं डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे, और सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि पर तंज कसते नजर आएं.
ईटीवी से बात करते प्रदीप जोशी

सहायता राशि को बताया अपमान: प्रदीप जोशी
वहीं डेहरी के पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देती है. वहीं अन्य राज्यों में भी शहीद के परिजनों को सम्मानजनक राशि मिलती है. लेकिन बिहार सरकार 11 लाख की सहायता राशि की घोषणा कर शहादत का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने के लिए एसयूवी जैसी गाड़ी भी 20 लाख से ऊपर की आती है. लेकिन जीवन की गाड़ी को चलाने के लिए परिजनों को 11 लाख देना यह शहीद का अपमान है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 5:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details