रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Freedom) को लेकर आज रोहतास जिला के सासाराम में असम राइफल (Assam Rifles) के जवानों की टीम साइकिल यात्रा (Cycling Tour) करते हुए पहुंची. यह लोग इंफाल से साइकिल से निकले हैं तथा तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली के राजघाट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत असम से बगहा पहुंची SSB जवानों की साइकिल रैली
दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे असम राइफल्स के 40 जवानों का जत्था इस अमृत महोत्सव को लेकर चल रहा है. जिसका सासाराम में भी जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान सासाराम के गांधी स्मारक के पास टीम ने माल्यार्पण भी किया. बाद में इन लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लोगों को सम्मानित भी किया.
असम राइफल्स के टीम में लीडर सूरज ने बताया कि सासाराम आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा, यहां के लोग उनके स्वागत में खड़े दिखे. बता दें कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस को यह पूरी टीम साइकिल से निकली है तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए इनका जत्था दिल्ली के राजघाट पहुंचेगा और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी को यह जवान श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.