रोहतास: बिहार के रोहतास में प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में चिराग पासवान द्वारा NDA का समर्थन दे दिए जाने पर बयान दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से ही चिराग पासवान भाजपा के खेल में फंसे (Ashok Chaudhary attack on chirag paswan) हुए हैं. ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः सासाराम में बाबा रामदेव का बड़ा बयान- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद'
चिराग पर साधा निशानाः गोपालगंज उपचुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि कुढ़नी में चिराग पासवान की दाल गलने वाली नहीं है. महागठबंधन कुढ़नी सीट आराम से जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के समर्थन तथा विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी सीट महागठबंधन के खाते में आएगी. बता दें कि मंत्री डॉ. अशोक चौधरी रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री हैं. जिले के 50 वां स्थापना दिवस (50th Foundation Day of Rohtas District) समारोह में भाग लेने सासाराम पहुंचे थे. बता दें कि शाहाबाद से 10 नवंबर 1972 को अलग होकर रोहतास जिला बना था.