बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: अशोक बैठा ने मीरा कुमार पर किया निजी हमला, कहा, बाप-दादा की संपत्ति हड़प कर बनी हैं नेत्री - cpi leader

माले उम्मीदवार अशोक बैठा पिछड़ी जाति को साधने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि पिछड़ी जाति के लोग छेदी पासवान और मीरा कुमार से काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

अशोक बैठा, माले प्रत्याशी

By

Published : May 7, 2019, 2:55 PM IST

रोहतासः अपने रोड शो के दौरान सासाराम लोकसभा सीट से माले उम्मीदवार अशोक बैठा ने मीरा कुमार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही एनडीए उम्मीदवार छेदी पासवान को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मीरा कुमार तो बाप दादा की जायदाद हथिया कर नेता बन गईं हैं.

मीरा कुमार पर साधा निशाना
भीषण गर्मी के बावजूद माले नेता अशोक बैठा लगातार कैंपेन कर मीरा कुमार और छेदी पासवान की खामियों को लोगों के बीच बता रहे हैं. जहां उन्होंने मीरा कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मीरा कुमार अपने बाप-दादा की संपत्ति हड़प कर बड़ी नेत्री बनी है. वहीं, छेदी पासवान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता छेदी पासवान को नकार चुकी है. अब यहां का एक नेता दिल्ली में बैठने वाला है और दूसरा नेता अपने घर के अंदर बैठने वाला है.

'आम लोगों के बीच नहीं रहतीं मीरा'
मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए माले नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान भी वह भभुआ के एक होटल में रुक कर लोगों को यह संदेश दे दिया कि वह आम लोगों के बीच नहीं रहतीं. बल्कि किसी बंद कमरे में रहती हैं. अशोक बैठा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ रोड शो कर लोगों से वोट की अपील की.

रोड शो के दौरान अशोक बैठा

पिछड़ी जाति को साधने की कोशिश
अशोक बैठा पिछड़ी जाति को साधने की पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि पिछड़ी जाति के लोग छेदी पासवान और मीरा कुमार से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. जगह-जगह इन दोनों नेताओं का विरोध भी होता दिख रहा है. लिहाजा मौके की नजाकत को समझते हुए अशोक बैठा ने पूरी तरह से इन दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

त्रिकोणीय होगा मुकाबला
गौरतलब है कि सासाराम लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट बनती जा रही है, क्योंकि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार और वर्तमान सांसद छेदी पासवान चुनावी मैदान में है. जहां इन दोनों को कड़ी टक्कर देने के लिए लोकप्रिय नेता अशोक बैठा चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. अशोक बैठा के विवादित बयान के बाद कांग्रेस और राजनीतिक पार्टियों के बीच भूचाल आना तय है. इस बार के चुनाव में अशोक बैठा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि वह चुनाव में जीत दर्ज कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details