रोहतास: जिले के तिलौथू में बिहार राज्य आशा महासंघ गोपगुट एक्टू की ओर से पीएचसी में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक तिलौथू पीएचसी में सैकड़ों आशा दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिनों तक चलने वाला हड़ताल शुक्रवार से शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही संघ की अध्यक्ष देवंती दीदी ने सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की अपील की.
अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, 3 दिनों के लिए शुरू किया हड़ताल
रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
अध्यक्ष ने कहा कि साल 2019 के दौरान आशा की ओर से जो हड़ताल किया गया था उसका पूरा वेतन दिया जाए. सरकारी संकल्प के तहत मासिक पारितोषिक राशि और बकाया राशि दी जाए. इसके साथ ही आशा के निचले स्तर पर भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर रोक लगाया जाए. आशा दीदी को किट सहित सभी स्कीम वर्कर को दस हजार कोरोना लॉकडाउन भत्ता दिया जाए. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि आशा दीदीओं को एक लाख के जीवन बीमा के साथ एक लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए.
3 दिनों के लिए हड़ताल शुरू
पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 3 दिनों के लिए हड़ताल शुरू कर दिया गया है. इससे अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा पर भी गंभीर असर पड़ने वाला है. कोरोना काल में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से लगातार आशा कार्यकर्ताओं की ओर से न्याय की गुहार लगायी जा रही है. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अनिल कुमार सिंह भाकपा माले सचिव, एक्टू अध्यक्ष तिलौथू रोहतास के अलावे कई आशा कार्यकर्ता मौजूद रही.