बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: 7 सूत्री मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आशा कार्यकर्ता - Government of Bihar

रोहतास में सभी आशा कार्यकर्ता अपनी 7 सूत्री मांग को लेकर 4 दिनों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. आशा संघ की अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने कहा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं से प्रत्येक जोखिम भरे कार्यों को निष्पादित कराती है. परंतु उनके जायज मांगों को सरकार अनसुना कर देती है.

asha
asha

By

Published : Aug 7, 2020, 1:21 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के सूर्यपुरा काराकाट, दावथ, दिनारा में राष्ट्रीय संयुक्त फोरम के आह्वान पर आशा संयुक्त संघर्ष मंच के तत्वधान में आशा कार्यकर्ता 7 सूत्री मांगों को लेकर 4 दिनों के लिए हड़ताल पर चली गई हैं. इस दौरान आशा कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पीएम, सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी भी किया.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आशा कार्यकर्ता
आशा संघ की अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने कहा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं से प्रत्येक जोखिम भरे कार्यों को निष्पादित कराती है. परंतु उनके जायज मांगों को सरकार अनसुना कर देती है. विगत दिनों के हड़ताल अवधि में समझौता के उपरांत आशा कार्यकर्ताओं को कार्य पर लौटने का फरमान बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया. इनके सभी जायज मांगों को अभिलंब पूरे करने का आश्वासन भी विभागीय स्तर पर प्राप्त हुआ. परंतु उस समझौते को दरकिनार कर सरकार और विभाग आशा कार्यकर्ताओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

7 सूत्री मांग
पूर्व के दौरान हुए समझौते को पुनः बहाल करने सहित कुल 7 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के निर्णय को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी करने की घोषणा नहीं करती है. तब तक प्रदेश के सभी आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर बनी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details