बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में हुई 24 घंटे में 256 अपराधियों की गिरफ्तारी, बना रिकॉर्ड - रोहतास में 24 घंटे में 256 गिरफ्तार

बिहार के रोहतास जिले में पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में रिकॉर्ड गिरफ्तारी की है 256 arrested in Rohtas in 24 hours . पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान के तहत कुल 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग ने भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 48 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है.

रोहतास में 24 घंटे में 256 अपराधियों की गिरफ्तारी
रोहतास में 24 घंटे में 256 अपराधियों की गिरफ्तारी

By

Published : Sep 5, 2022, 1:28 PM IST

रोहतास (सारासाम) : रोहतास जिले में 24 घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 256 लोगों को गिरफ्तार (256 people arrested in special operation in Rohtas) किया गया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. गिरफ्तार लोगों में ज्यादातर लोग शराब बेचने और शराब पीने वाले (liquor sellers and drinkers) हैं. इसके अलावा पुलिस पर हमला, लूटपाट, अपहरण आदि मामले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें :-रोहतास: चिरौंजी लदे ट्रक लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता, गया-औरंगाबाद से 12 लुटेरे गिरफ्तार

पूरे अगस्त में हुई थी 1400 गिरफ्तारी :पिछले अगस्त महीने में 1400 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी कर एक कीर्तिमान बनाया गया था. सोमवार को एक दिन में रोहतास पुलिस ने कुल 208 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस विशेष अभियान में लगभग एक हज़ार पुलिस कर्मियों को लगाया गया था, अभियान के दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ने मुस्तैदी से काम किया है, जिसका परिणाम हुआ कि ज्यादा से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

शराबी और पुलिस पर हमला करने वाले अधिक :रोहतास पुलिस अपराधियों व शराब माफियातथा शराब पीने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. महाअभियान के तहत जिले के विभिन्न थाने क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर 208 से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. ज्यादातर इस महाअभियान में शराब का सेवन करने वाले व पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी हैं. यह अभियान जारी रहेगा.

"शराब बेचने और शराब पीने वालों के खिलाफ कल महाअभियान चलाया गया, जिसमें करीब 1000 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. दिन और रात में छापेमारी की गई. कुल 208 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. ये अभियान आगे भी जारी रहेगी."-आशीष भारती, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें :-रोहतास: 2 दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी रिहा, 7 किडनैपर अरेस्ट, वैशाली से लेकर UP तक में की गई थी प्लानिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details