रोहतास: जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. मृतक बिजली विभाग में एरिया मैनेजर था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इलाके में दहशत का माहौल है.
रोहतास: बिजली विभाग के एरिया मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मातम - सड़क हादसे में मौत
एक सड़क हादसे में बिजली विभाग में कार्यरत इंजीनियर की मौत हो गई है. वहीं, अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक डेहरी इलाके के लाला कॉलोनी मोहल्ले निवासी इंजीनियर कुमार शशांक बीती शाम कंपनी के अधिकारियों को कार से ड्राप करने के लिए बनारस गए थे. वहां से लौटने के क्रम में चंदौली इलाके के सकलडीहा के पास ड्राइवर को झपकी आ गई. जिस कारण उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
अन्य दो गंभीर रूप से घायल
इस दौरान कुमार शशांक के साथ कार पर सवार 2 अन्य व्यक्तियों को भी चोट आई. उन सभी को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, मृतक का शव उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. बता दें कि मृतक इंजीनियर शशांक की शादी 4 साल पहले हुई थी. उनका 3 साल का एक बेटा और 1 साल भर की बेटी है.