बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब और घटेगी बिहार और झारखंड के बीच की दूरी, सोन नदी पर पंडुका पुल निर्माण का रास्ता साफ - सासाराम समाचार

सोन नदी पर पंडुका पुल के बन जाने से बिहार और झारखंड के बीच की दूरी काफी कम हो सकेगी. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पुल निर्माण को मंजूरी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर..

पंडुका पुल निर्माण का रास्ता साफ
पंडुका पुल निर्माण का रास्ता साफ

By

Published : Jun 18, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 2:30 PM IST

रोहतासः बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली सोन नदी(Sone River) पर पंडुका पुल (Panduka Bridge) बनने का रास्ता अब साफ हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः कोईलवर में सोन नदी पर बने रहे सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य में आई तेजी

204.24 करोड़ की राशि स्वीकृत
रोहतास के पंडुका से झारखंड की ओर 2.15 किलोमीटर लम्बे सड़क पुल के बन जाने से बिहार तथा झारखंड के बीच दूरियां काफी कम हो जाएंगी. बिहार के रोहतास जिला को झारखंड के पलामू से यह टू-लेन पुल मात्र 2 किलोमीटर में ही जोड़ के रख देगी. सेंट्रल रोड एंड इन्फ्राट्रक्चर फंड से 204.24 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है.

देखें वीडियो

"सरकार के इस प्रयास से इलाके का तेजी से विकास हो सकेगा. बिहार और झारखंड के कई शहरों का सीधा संपर्क हो सकेगा. इससे लोगों को काफी फायदा होगा."- जमां खान, मंत्री, बिहार सरकार

"इस पुल के निर्माण हो जाने से बिहार का झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. साथ ही यह इलाका बिजनेस कोरिडोर के रूप में विकसित होगा. दक्षिण बिहार के इस इलाके का सीधा संपर्क झारखंड के कई शहरों से हो सकेगा. डिहरी से निकलने वाली एनएच रोड इस पुल के माध्यम से झारखंड तक लेकर जाएगी."- छेदी पासवान, सासाराम विधायक

इसे भी पढ़ेंः पंडुका पुल निर्माण के श्रेय को लेकर NDA में तकरार, ललन पासवान और छेदी पासवान आमने-सामने

सोन नदी पर बनने वाला यह छठा पुल
सोन नदी पर बनने वाला यह बिहार का छठा पुल होगा. इससे पहले कोईलवर में दो, अरवल-सहार में एक, नासरीगंज में एक और एनएच पर एक पुल बनाया जा चुका है. बिहार के रोहतास जिला के पण्डुका गांव और झारखंड के पलामू जिला के कांडी प्रखंड के श्रीनगर गांव को यह पुल जोड़ेगी.

Last Updated : Jun 18, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details