रोहतास:पूर्व विधायक और बीजेपी नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया शुक्रवार को जनता से रुबरु बोने के लिए प्रेस कॉनफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बिहार में खासकर रोहतास जिले में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. अगर इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार सार्थक प्रयास करें तो निश्चित तौर पर यहां के लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे में बिहार में पलायन पर भी रोक लगेगी.
बोले BJP नेता- रोहतास को पर्यटन हब बनाये राज्य और केंद्र सरकार, पलायन पर लगेगी रोक
बीजेपी नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने राज्य और केंद्र सरकार से रोहतास को पर्यटन हब बनाने की अपील की है. बीजेपी नेता कहा कि ऐसा करने से बिहार में पलायन पर रोक लगेगी.
जिले में टूरिज्म की आपार संभावनाएं
बीजेपी नेता ने कहा कि सालों से बंद पड़े रोहतास के डालमियानगर उद्योग समूह को रेलवे की ओर से अधिग्रहण के बाद रेल वैगन कारखाना यदि जल्द शुरू हो जाता है. तो निश्चित तौर पर यहां के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रशिक्षित मजदूरों को यहां आसानी से नौकरियां मिल जाएगी. इसके साथ ही मजदूरों को उनके गृहराज्य में ही रोजी रोटी मिल जाएगी जिससे वह परदेश नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में टूरिज्म की आपार संभावनाएं हैं.
मजदूरों को नहीं जाना पड़ेगा दूसरे प्रदेश
बीजेपी नेता ने कहा कि अगर रोहतास किला, शेरशाह मकबरा, तुतला भवानी धाम, ताराचंडी धाम, गुप्ता धाम, भलुनी धाम, इन सब का कलेक्शन कर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए तो इलाके के लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से बात कर उनके सामने प्रस्ताव भी रखेंगे. साथ ही कहा कि जिले में पोटेंशियल की भरमार है. अगर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विचार करें तो यहां टूरिज्म इंडस्ट्री स्थापित कर टुरिज्म का हब बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह जल्द से जल्द कोशिश करेंगे ताकि यहां के मजदूरों को बाहर न जाना पड़े.