बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: असामाजिक तत्वों ने गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए रखे पाइप में लगाई आग - गैस पाइप में आग

रोहतास में बुधवार को गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए रखे पाइप में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिससे हार्ड प्लास्टिक की पाइप धु-धु कर जलने लगी.

fire in gas pipeline in Rohtas
fire in gas pipeline in Rohtas

By

Published : Feb 3, 2021, 4:35 PM IST

रोहतास: जिले में बुधवार को गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए रखे पाइप में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिससे हार्ड प्लास्टिक की पाइप धु-धु कर जलने लगी. घटना जिले के डेहरी इलाके के आईटीआई के समीप की है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, डेहरी इलाके के आईटीआई के पास गैस पाइपलाइन के पाइप बिछाने का काम चल रहा है. बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां रखे प्लास्टिक के हार्ड पाइप में आग लगा दी. कुछ ही देर में पाईप धु-धु कर जलने लगी.

ये भी पढ़ें:-हाई वोल्टेज से कोविड वैक्सीनेशन कक्ष में लगी आग, कई उपकरण जलकर हुए राख

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान अगलगी की सूचना पाकर मौके पर डेहरी बीडीओ अरुण कुमार भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि कंपनी के लोगों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इलाके में कुछ ही दूरी पर डीआईजी कार्यालय, एसपी कार्यालय और बीएमपी-2 का मुख्यालय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details