बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आखिर किसने मारा..! 1 जनवरी को दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, आज मिला शव - ETV Bharat Bihar

रोहतास में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body In Rohtas) हुआ है. वह पिछले एक जनवरी से लापता था. परिवार वालों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Anmol Srivastava
Anmol Srivastava

By

Published : Jan 9, 2023, 6:05 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में बिगत एक जनवरी को नए साल पर पिकनिक मनाने घर से निकले अनमोल कुमार श्रीवास्तव का शव सोमवार को डेहरी के कलकतिया पुल के पास से बरामद (Anmol Srivastava Dead Body Recovered In Rohtas) हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - रोहतास में महिला की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, लाठी-डंडे से वनकर्मियों पर हमला

अनमोल का मिला शव :बता दें कि तिलौथू थाना क्षेत्र के जमुहारा गांव के रहने वाले सत्येंद्र श्रीवास्तव का 34 साल का पुत्र अनमोल कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ इंद्रपुरी इलाके के बाल पर पर नए साल पर पिकनिक मनाने गया था. लेकिन फिर नहीं लौटा, जिसके बाद अनमोल के परिजनों ने इसकी पूरी सूचना इंद्रपुरी थाना के पुलिस को दी (Rohtas Crime News) थी. लेकिन आज अनमोल का शव बरामद हुआ है.


दोस्तों पर हत्या की आशंका : अनमोल के परिजन उसके दोस्तों पर ही हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे (Murder In Rohats) हैं. पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है. उधर मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. इस घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया.

''बेटे की बरामदगी को लेकर लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पुलिस सिर्फ छानबीन के नाम पर लापरवाह बनी रही. पुलिस अगर मामले में सक्रियता दिखाती तो मेरा पुत्र आज सही सलामत होता.''- सत्येंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मृतक अनमोल कुमार श्रीवास्तव के पिता



अपहरण कर हत्या की आशंका : मृतक के परिजन अम्बर कुमार सिन्हा बताते हैं कि एक जनवरी को पिकनिक मनाने इंद्रपुरी बाल पर दोस्तो संग गए अनमोल उस दिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. अनमोल के पिता ने दूसरे दिन इन्द्रपुरी थाने में पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हत्या की आशंका जताई थी. वही पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details