बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पशु टीका कर्मियों ने 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पशु टीका कर्मी अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर है. टीका कर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

rohtas
rohtas

By

Published : Feb 26, 2020, 1:39 PM IST

रोहतासः जिले में अब पशु टीका कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिहार राज्य पशु टीका कर्मी के बैनर तले करगहर इलाके के पशु टीकाकर्मी अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर है.

पशु टीका कर्मी की हड़ताल
पशु टीका कर्मी संविदा मानदेय कर्मी का दर्जा देने सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. टीका कर्मी नेता राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि सभी कर्मियों को 12 महीने काम की गारंटी, न्यूनतम मानदेय 18 हजार और मौजूदा कर्मियों के निधन पर 25 लाख की मुआवजा राशि और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा की मांग की.

देखें पूरी रिपोर्ट

टीका कर्मियों की 5 सूत्री मांग
वहीं, टीका कर्मी ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details