रोहतास:जिले के नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से एक 14 साल के किशोर का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान करगहर के रीवा निवासी कालिका राय के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वो सासाराम के संत पॉल स्कूल में दसवीं का छात्र था. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
रोहतास में 10वीं के छात्र की हत्या, लोगों ने घंटों तक रखा सड़क जाम
दसवीं के एक छात्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
इस घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर हंगामा किया. वो सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि गोलू बुधवार की शाम 7 बजे यह कह कर घर से गया था कि वह अपने एक दोस्त के यहां कॉपी लाने जा रहा है. लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा. घर के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने रात में ही पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई.
'पुलिस की लापरवाही से हुई गोलू की हत्या'
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसी कारण से गोलू की हत्या हो गई. गोलू के शव को देखकर बताया जा रहा है कि उसके साथ काफी मारपीट की गई है. लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं, हंगामा कर रहे लोग मौके पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अ़ड़े रहे.