बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: डेहरी विधानसभा में देर से शुरू हुआ मतदान, लोगों ने किया हंगामा - Election commission

डेहरी विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 240 पर देर से मतदान शुरू होने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग करने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन 45 मिनट बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका.

Rohtas
डेहरी विधानसभा में देर से शुरू हुआ मतदान, लोगों ने किया हंगामा

By

Published : Oct 28, 2020, 11:07 AM IST

रोहतास: जिले में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है, ऐसे में डेहरी विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 240 पर 45 मिनट देर से मतदान शुरू होने से नाराज लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान लोगों की मतदान कर्मियों से नोकझोंक भी हुई.

देर से मतदान शुरू करने पर लोगों ने किया हंगामा
दरअसल, डेहरी विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 240 पर देर से मतदान शुरू होने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग करने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष कतार में खड़े हैं. लोगों ने बताया कि अधिकारियों से बार-बार पूछे जाने पर उनकी की ओर से जल्द मतदान शुरू करने की बात कही जा रही थी, लेकिन 45 मिनट बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका.

देखें रिपोर्ट.

1 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
वहीं, मॉडल मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से कई तरह की सुविधाएं देने का दावे भी किया गया था, लेकिन इससे भी लोग नाराज दिखे. आलम यह था कि मॉडल मतदान केंद्र पर बैनर तक नहीं लगाए गए थे, जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. वहीं, करीब 1घंटे बाद मतदान शरू हो सका.

3,212 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी
बता दें कि, प्रथम चरण में होने वाली वोटिंग को लेकर रोहतास जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है. इसमें चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी और काराकाट विधानसभा शामिल है. फिलहाल रोहतास जिले में कुल 3,212 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details