रोहतासः बिहार के रोहतास अंतर्गत डेहरीशहर के न्यू एरिया (New Area of Dehri City) के लोग पिछले तीस सालों से जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब लोगो के बार-बार बुलाने के बाद नप के ईओ रमण कुमार जलजमाव का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर भी मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने जब बार-बार ईओ से साफ-सफाई व जलजमाव की समस्या को लेकर सवाल करना शुरू किया तो नप के ईओ बिना कुछ आश्वासन दिये वाहन से भाग निकले.
ये भी पढ़ेःजलजमाव पर हाईकोर्ट ने पटना नगर निगम आयुक्त से तलब किया कार्रवाई का ब्योरा
लोगों ने की नरेबाजी:लोगों की समस्याओं पर बिना कुछ कहे ईओ के चले जाने से लोग नाराज हाे गए और नप कार्यालय पहुंच जमकर नगर परिषद व ईओ के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर पिछले साल भी नगर परिषद के अधिकारियों व यहां के स्थानीय विधायक को अवगत कराया था. वहीं राजद विधायक फतेह बहादुर ने न्यू एरिया मुहल्ले में ही तात्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को बुलाकर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी. ईओ ने भी चार दिनों के अंदर जलजमाव की समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.