बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बैंक में जमकर काटा बवाल, बैंककर्मी हुए परेशान - Canara Bank In Rohtas

रोहतास में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने (Anganwadi Workers In Rohtas) जमकर हंगामा किया. केनरा बैंक से पैसा निकालने गई आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि यहां अक्सर हमलोगों से दुर्व्यवहार किया जाता है. पैसे निकासी के लिए जाते हैं तो भला-बुरा कहा जाता है. बैंककर्मी कहते हैं कि न्योता दिया था कि मेरे यहां से पैसे निकाल कर ले जाइए. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने काटा बवाल
रोहतास में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने काटा बवाल

By

Published : Oct 11, 2022, 8:54 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बवाल काट (Anganwadi Workers Created Ruckus In Rohtas) दिया. जिले के करगहर स्थित डिभिया गांव के केनरा बैंक (Canara Bank In Rohtas) की शाखा में आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने उस समय हंगामा करना शुरू कर दिया, जब उन लोगों को पोषाहार की राशि का भुगतान करने में आनाकानी की जाने लगी. जिससे नाराज आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बैंक की शाखा में जमकर बवाल काट दिया. आलम यह था कि महिलाओं के हंगामे के बाद बैंककर्मियों के पसीने छूटने लगे. हंगामा कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं का आरोप था कि आए दिन बैंक में राशि निकासी करने आते हैं, तो बैंक के कर्मी दुर्व्यवहार करते हैं. कभी-कभी कहा जाता है कि क्या पैसा निकालने के लिए आपको निमंत्रण दिए हैं, जो यहां पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतास में पोषाहार के लिए सड़ा चावल देने पर बिफरीं आंगनबाड़ी सेविकाएं, जमकर किया हंगामा

बैंक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का हंगामा :बता दें कि बाल विकास परियोजना के माध्यम से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन हेतु सेविकाओं के खाते में सरकार द्वारा पोषाहार की राशि भेजी जाती है. जिसकी निकासी बैंक के माध्यम से होती है. आज जब केनरा बैंक की शाखा में आंगनबाड़ी की सेविकाएं, राशि निकासी के लिए पहुंची तो बैंककर्मी नगद नहीं होने की बात कह कर पैसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद महिलाएं बिफर पड़ी और हंगामा शुरू कर दीं. बाद में कुछ अन्य ग्राहकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

'दो दिनों से पोषाहार के पैसे के लिए बैंक का चक्कर काट रही हूं. बैंककर्मी कहते हैं कि आपको न्योता मिला है क्या, जाइये नहीं पैसा देंगे. हर माह का यही हाल है. अपशब्द बोला जाता है. यहां पर हमारी बातों को सुनने वाला कोई नहीं है.'- शकीला खातून, प्रखंड अध्यक्ष, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ

'पूरे प्रखंड क्षेत्र की सेविका एक ही दिन राशि निकासी के लिए पहुंच जाती हैं. जिस कारण नकद की कमी हो जाती है. इसी से परेशानी है. जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. बैंक कर्मियों ने किसी भी तरह का दुर्व्यवहार उनसे नहीं किया है.'- मोहसिन खां, सहायक प्रबंधक, केनरा बैंक, डिभिया, करगहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details