रोहतास: बिहार में बाहुबली नेता के रूप में चर्चित आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में रोहतास जिले के बिक्रमगंज के शिवपुर में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने महाराणा प्रताप के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पूर्व सांसद की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में भारी भीड़ मौजूद थे. मंच से आनंद मोहन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नवंबर महीने में पटना में एक बहुत बड़ी रैली की जाएगी.
पढ़ें-Anand Mohan: 16 साल बाद मोतिहारी आएंगे आनंद मोहन, भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में आनंद मोहन करेंगे बड़ी रैली: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिक्रमगंज में भरे मंच से ऐलान किया कि नवंबर महीने में पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली की तैयारी चल रही है, जिसमें 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर अभी से ही न्योता दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस रैली में पहुंचे. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप के साथ सम्राट अशोक को भी महान बताया और कहा कि महाराणा प्रताप कोई हिंदू मुसलमान की लड़ाई नहीं लड़े. वे गुलामी-आजादी और स्वाभिमान के बीच की लड़ाई लड़े.