बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के मरे हुए अतीत को पुनः जीवित करेगा अखिल भारतीय संत समिति'

अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनाथ सरस्वती महाराज ने बताया कि समिति ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास को पुनः स्थापित करने का फैसला किया है.

बिहार के मरे हुए अतीत को पुनः जीवित करेगा अखिल भारतीय संत समिति

By

Published : Oct 21, 2019, 2:44 PM IST

रोहतास: जिले में सासाराम के ताराचंडी स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में अखिल भारतीय संत समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनाथ सरस्वती महाराज के साथ कई आला अधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान बिहार के अतीत को लेकर चर्चा की गई.

सांस्कृतिक धरोहरों को पुनः स्थापित करने का फैसला
समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनाथ सरस्वती महाराज ने बताया कि अखिल भारतीय संत समिति ने कि राज्य के सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास को पुनः स्थापित करने का फैसला किया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि तमाम बिहारी 1 दिन के लिए यहां आएं और इसमें समिति का साथ दे.

बिहार के मरे हुए अतीत को पुनः जीवित करेगा अखिल भारतीय संत समिति

विशाल जनसभा का होगा आयोजन
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय संत समाज न राजनीतिक दबाव में काम करता है और न ही नेताओं की धारणा को लेकर चलता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक विशाल जनसभा की जाएगी. इस दौरान विभिन्न राज्यों के कई संत यहां मौजूद थे. उन्होंने राज्य की स्थिति पर अफसोस जताते हुए बदलाव लाने की बात कही.

अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनाथ सरस्वती महाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details