बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: भारतीय किसान महासभा और विपक्ष ने भारत बंद के दौरान जगह जगह किया सड़क जाम - रोहतास न्यूज

रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले दिनारा चौक और दावथ प्रखंड के मलियाबाग चौक पर विपक्ष ने सड़क जाम कर किसान बिल का पुरजोर विरोध किया.

farmers protest in rohtas
farmers protest in rohtas

By

Published : Dec 8, 2020, 4:51 PM IST

रोहतास: कृषि कानून के विरोध में वामपंथी दलों के साथ राजद, कांग्रेस, रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया. जिले के दिनारा मालियांबग विक्रमगंज में प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रोहतास में बंद का असर
प्रमुख दलों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किया गया. और बंद को सफल बनाने की कोशिश गई. रोहतास में भारत बंद का खासा असर देखने को मिला.

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
कृषि बिल वापस लेने की मांग की जा रही है. नाराज लोगों ने सड़क पर इस बिल के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम किया. विपक्ष के द्वारा किसान बिल के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर दिनारा विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला. महागठबंधन के नेता सुबह से ही आक्रोश मार्च निकालकर सड़क पर उतर गए थे. इस विरोध मार्च में आरजेडी, माले,कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़क को जाम कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details