बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का 'विश्वास घात दिवस', पीएम मोदी का पुतला फूंका - etv bharat bihar

रोहतास में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा (All India Kisan Mazdoor Sabha) ने पीएम मोदी का पुतला फूंका (PM Modi Effigy Burnt in Sasaram) है. जिला सचिव अयोध्या राम ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान देशभर में हुए किसानों पर झूठे मुकदमे को जब तक सरकार वापस नहीं लेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा.

पीएम मोदी का फूंका पुतला
पीएम मोदी का फूंका पुतला

By

Published : Jan 31, 2022, 4:29 PM IST

सासाराम: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सोमवार को किसानों द्वारा 'विश्वास घात दिवस' के रूप में मनाया गया. बिहार के रोहतास में भी अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा (All India Kisan Mazdoor Sabha) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएम मोदी का पुतला फूंका (PM Modi Effigy Burnt in Sasaram) गया.

ये भी पढ़ें: जेडीयू सांसद की मांग- 'आम बजट में हो बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे का ऐलान'

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकताओं ने केन्द्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इन लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक सरकार एमएसपी पर गारंटी और किसानों से किए गए तमाम वादे पूरे नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसान मजदूर सभा के जिला सचिव अयोध्या राम ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान देशभर में हुए किसानों पर झूठे मुकदमे को जब तक सरकार वापस नहीं लेगी, यह आंदोलन जारी रहेगा.

किसानों का कहना है कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी भारत सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है. इसमें मांग की गई थी कि आंदोलन के दौरान हुए दर्ज किए गए मामलों को तत्काल वापस लिया जाए और शहीद परिवारों को मुआवजा दिया जाए, लेकिन अब तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ. वहीं, एमएसपी के मुद्दे पर भी सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details