बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले अली अनवर- 'बिना रीढ़ की हड्डी वाले इंसान हैं नीतीश कुमार' - नीतीश कुमार पर क्या बोले अली अनवर

अली अनवर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना रीढ़ की हड्डी वाले इंसान हैं. उन्हें बीजेपी से डर लगता है.

ali anwar statement on nitish kumar
अली अनवर

By

Published : Jan 30, 2020, 10:51 PM IST

रोहतास:दिल्ली की शाहीन बाग से निकली चिंगारी अब सासाराम में भी पहुंच चुकी है. सासाराम में एनआरसी और सीएए के खिलाफ पिछले 8 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण धरना- प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. गुरुवार को इस धरने में पूर्व राज्यसभा सांसद और जदयू के बागी नेता अली अनवर भी शामिल हुए. इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे.


'नीतीश कुमार को बीजेपी से लगता है डर'
पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे मंत्री गोली मारने के लिए भाषण देते हैं और जामिया के छात्रों पर गोली चलाई जाती है. गोडसे को मानने वाले आज गांधीजी के शहादत पर गोलियां चला रहे हैं. वहीं अली अनवर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना रीढ़ के हड्डी वाले इंसान हैं. उन्हें बीजेपी से डर लगता है. नीतीश कुमार अमित शाह से पूछकर जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को पार्टी में रखते हैं. ऐसे में बिहार में एनआरसी ना लागू करने का बयान महज दिखावा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:एक बार जरूर सुनिए, बापू को इस तरह संगीतमय श्रद्धांजलि आपने नहीं देखी होगी

'बीजेपी की गोद में बैठे हैं नीतीश'
अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की गोद में बैठे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के बयान से साफ दिखता है कि नीतीश कुमार की औकात बीजेपी के सामने क्या है. उन्होंने कहा कि देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है. देश के प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों झूठ बोलते हैं. प्रधानमंत्री ने डिटेंशन कैंप पर झूठ बोला, लेकिन देश में कई सारे डिटेंशन कैंप चलाया जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details