रोहतास:दिल्ली की शाहीन बाग से निकली चिंगारी अब सासाराम में भी पहुंच चुकी है. सासाराम में एनआरसी और सीएए के खिलाफ पिछले 8 दिनों से लगातार शांतिपूर्ण धरना- प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं. गुरुवार को इस धरने में पूर्व राज्यसभा सांसद और जदयू के बागी नेता अली अनवर भी शामिल हुए. इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे.
'नीतीश कुमार को बीजेपी से लगता है डर'
पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे मंत्री गोली मारने के लिए भाषण देते हैं और जामिया के छात्रों पर गोली चलाई जाती है. गोडसे को मानने वाले आज गांधीजी के शहादत पर गोलियां चला रहे हैं. वहीं अली अनवर ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना रीढ़ के हड्डी वाले इंसान हैं. उन्हें बीजेपी से डर लगता है. नीतीश कुमार अमित शाह से पूछकर जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर को पार्टी में रखते हैं. ऐसे में बिहार में एनआरसी ना लागू करने का बयान महज दिखावा है.