रोहतास (काराकाट ): चांदी गांव के भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह को शराब माफियाओं को शराब बिक्री करने का विरोध करना महंगा पड़ गया. रविवार की सुबह करीब 8 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अपराधी जगनरायण पासवान को दो हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बाकी अपराधी फरार होने में कामयाब हो गये. हत्या की खबर सुन परिजनों में चीत्कार मच गया . भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फरार अपराधियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है
विरोध करने पर मार डाला
काराकाट थाना क्षेत्र चांदी गांव में रविवार की सुबह करीब 8 बजे शराब माफियाओं ने चांदी गांव निवासी भाकपा माले कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी .हत्या की खबर सुन परिजनों में चीत्कार मच गया. गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया . हत्या की खबर सुन पुलिस चांदी गांव पहुंची तो तत्काल कारवाई करते हुए एक अभियुक्त जगनरायण पासवान को दो हथियार व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया . भाकपा माले कार्यकर्ता की मौत पर गांव में तनाव व्याप्त है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक की पत्नी रामदासो देवी रोते-रोते अचेत हो जा रही हैं .वहीं दो बेटा रंजीत व सतवंत सिंह का रोते- रोते बुरा हाल है . वशिष्ट सिंह अपने पीछे दो बेटा व एक बेटी को छोड़ गये. जिसमें बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है . जबकि छोटा बेटा सतवंत सिंह की शादी नहीं हुई है . छठ पर्व को लेकर गांव में पूरा परिवार जुटा था. मृतक के दोनों बेटे बाहर रहकर निजी में कार्य करते हैं . छठ पर्व को लेकर उनके दोनों बेटे चांदी गांव एकत्रित हुए थे. छठ पर्व की तैयारी धूमधाम से चल रही थी. लेकिन रविवार की सुबह हत्या की घटना के बाद छठ के मंगल व पारंम्परिक गीत की जगह चीत्कार व करुणा क्रंदन की आवाज सुनाई देने लगी . भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता वशिष्ट सिंह की हत्या पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
भाकपा माले ने फरार अपराधियों को गिफ्तार करने की मांग की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है . गांव में पुलिस कैम्प कर रही है.
गांव में जवानों की तैनाती