रोहतास: जिले के क्रिकेटर आकाशदीप अब क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल की चकाचौंध में सितारे की तरह चमकते नजर आएंगे. आईपीएल सीजन-13 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आकाशदीप का सेलेक्शन हुआ है.
राजस्थान रॉयल्स टीम में फास्ट बॉलर आकाशदीप
गुदड़ी के लाल ने एक बार फिर कमाल किया है. बिहार के छोटे से गांव से निकलकर आकाशदीप ने आईपीएल सीजन-13 तक का सफर तय किया है. आकाश जिले के शिवसागर थाना इलाके के बड्डी गांव के रहने वाले हैं. युवा खिलाड़ी आकाशदीप राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए फास्ट बॉलर के रूप में अपना योगदान देंगे.
नेट प्रैक्टिस करते आकाशदीप 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं अकाशदीप
आकाशदीप इससे पहले पश्चिम बंगाल की तरफ से रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा आकाश राष्ट्रीय स्तर पर भी कई टूर्नामेंट खेल चुके हैं. इनमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं. अकाशदीप राजस्थान रॉयल्स की 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने हैं.
ब्रेट ली और रबाडा जैसे खिलाड़ियों को करते हैं फॉलो
आकाशदीप ने अपनी बॉलिंग के दम पर आईपीएल में चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया था. उन्होंने बताया कि क्रिकेट की दुनिया में वो ब्रेट ली और रबाडा जैसे खिलाड़ियों को फॉलो करते हैं. सचिन तेंदुलकर को वो अपना आइडल मानते हैं.
मेहनत की बदौलत तय किया आईपीएल तक का सफर
इस युवा खिलाड़ी का बचपन गांव की ही पगडंडी से गुजरा है.आकाश की दिलचस्पी शुरू से ही क्रिकेट में थी. उनके पिता चाहते थे कि आकाशदीप छोटी सरकारी नौकरी करें. लेकिन आकाशदीप के अंदर क्रिकेट का ऐसा जज्बा था कि वो इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे. लिहाजा वो गांव से निकलकर पश्चिम बंगाल पहुंच गए और अपनी क्रिकेट की प्रतिभा के बदौलत पश्चिम बंगाल में रणजी टीम का हिस्सा बने. इसके बाद अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने आईपीएल तक का सफर तय किया.
पूरे रोहतास में खुशियों की लहर
बहरहाल आईपीएल सीजन 13 में आकाशदीप सिलेक्शन होने से पूरे रोहतास में खुशियों की लहर है. अब लोगों को यही उम्मीद है कि आकाश अपनी बॉलिंग के दम पर विरोधियों के छक्के छुड़ा दें.