रोहतास: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ लोगों का आक्रोश चरम पर है. ऐसे में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रोहतास में भी पेट्रोल-डीजल के देश व्यापी मूल्य बढ़ोतरी के खिलाफ ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.
रोहतास: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर AIYF का प्रदर्शन, पेट्रोलियम मंत्री का फूंका पुतला
रोहतास में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला भी फूंका.
केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका. वहीं केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के कीमत में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की.
लोगों की बढ़ी परेशानी
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल से भी बहुत अधिक बढ़ गये हैं. जिससे आम लोग काफी परेशान हैं. एक तो पहले ही लॉकडाउन के कारण पूरे देश में आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. लेकिन इस परिस्थिति में भी सरकार लोगों को राहत देने का काम नहीं कर रही है. ऐसे में केन्द्र सरकार जन विरोधी कार्य कर रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.