बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव की तैयारी को लेकर AIMIM की बैठक, रोहतास की सभी 7 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार - Bihar elections 2020

सासाराम में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक की. जिसमें चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. पार्टी जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी.

सासाराम
सासाराम

By

Published : Aug 28, 2020, 10:01 AM IST

रोहतासःप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी चुनाव लड़ने के मूड में है. इस सिलसिले में सासाराम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक की. जिसमें चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई.

एआईएमआईएम के शाहाबाद क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अफजल पठान ने कहा कि पार्टी जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कुछ दिन पहले हुए विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का खाता खुल चुका है. उस चुनाव में पार्टी ने किशनगंज की एक सीट पर जीत दर्ज की थी. इससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश ने मुसलमानों को दिया धोखा'
एआईएमआईएम पर बीजेपी का एजेंट होने के आरोप पर अफजल पठान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी बीजेपी के एजेंट हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि किसी भी सूरत में दोबारा बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे, फिर भी बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए. उन्होंने ऐसा करके मुसलमानों को धोखा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details