रोहतास: सासाराम में 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फजलगंज स्टेडियम में झंडा फहराया. साथ ही लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने फहराया तिरंगा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - rohtas news
झंडारोहण के बाद मंत्री प्रेम कुमार को बिहार पुलिस की ओर से सलामी दी गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई तरह की झांकियां निकाली गई. जिसमें बाल विवाह, बिहार में शराबबंदी कानून, जल जीवन हरियाली आदि शामिल थी.
झंडारोहण के बाद मंत्री प्रेम कुमार को बिहार पुलिस की ओर से सलामी दी गई. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई तरह की झांकियां निकाली गई. जिसमें बाल विवाह, बिहार में शराबबंदी कानून, जल जीवन हरियाली आदि शामिल थी.
प्रेम कुमार ने की PM की तारीफ
कार्यक्रम के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं को लोगों से अवगत बताया. इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री फैसला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. देश हित में ऐसे कई कठोर फैसले लिए गए जो कई सालों से नहीं लिए गए थे. कृषि मंत्री तीन तलाक और नागरिक संशोधन कानून को लेकर भी चर्ची की.