बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA को लेकर विपक्षी दल अल्पसंख्यकों में फैला रहे हैं भ्रम- प्रेम कुमार - बांग्लादेश

कृषि मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों से जो लोग भी भारत आए हैं. उसमें ज्यादातर दलित वर्ग के लोग है. उन्हें यहां नागरिकता दी जा रही है. इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

डॉ. प्रेम कुमार
डॉ. प्रेम कुमार

By

Published : Jan 25, 2020, 10:37 PM IST

रोहतास:बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार ने एक बार फिर से सीएए का जोरदार समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में धर्म के नाम पर लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है, उनकी बहू-बेटियां वहां सुरक्षित नहीं हैं. इतना ही नहीं हिंदू और सिख के धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं. मंदिर और गुरुद्वारा तोड़े जा रहे हैं.

'भ्रम फैलाने का लगाया आरोप'
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे में नागरिक संशोधन कानून का विरोध करने वाले गलत कर रहे हैं. उन्होंने सासाराम में बीजेपी की तरफ से आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत की.

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे सासाराम

कृषि मंत्री ने ओझा टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि देशों से जो लोग भी भारत आए हैं. उसमें ज्यादातर दलित वर्ग के लोग है. उन्हें यहां नागरिकता दी जा रही है. इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने कांग्रेस सहित आरजेडी और आम आदमी पार्टी पर भी CAA, NPR, और NRC के नाम भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details