रोहतास: बिक्रमगंज बिस्कोमान भवन परिसर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वम्भर बसु ने पीडीएस दुकानदारों के समर्थन में केंद्र सरकार से मांग की. अपनी मांग में विश्वम्भर बसु ने कहा कि बजट सत्र से पहले पीडीएस दुकानदारों का कमीशन कम से कम 457 रुपये करें नहीं तो पूरे देश में आंदोलन होगा.
''बिहार में पॉस मशीन में गड़बड़ी देखने को मिलती है. बिहार सरकार 87 रुपये के बदले 70 रुपये कमीशन देती है. 17 रुपये मेंटेनेंस के लिए रख लेती है. उसके बावजूद मेंटेनेंस खर्च देना पड़ता है. इसके अलावे सौ क्विंटल आवंटन देकर 150 सौ क्विंटल का हिसाब मांगती है. बिहार सरकार को फरवरी माह में पन्द्रह दिनों का नोटिस दिया जाएगा अगर मांगे पूरी नहीं होती तो सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान बंद कर दी जाएगी. कृषि बिल से सबसे ज्यादा प्रभावित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार होंगे. इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के पदाधिकारियों ने भाग लिया''. - महासचिव