रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में डेहरी शहर के रेलवे स्टेशन (Dehri Railway Station) के समीप दो दशक से बन्द पड़े पुलिस चौकी को फिर से शुरू किया गया. जिले के एसपी आशीष भारती ने डेहरी के रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस चौराहा जाकर SP ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को किया सम्मानित
रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी पर पुलिस जवानों की तैनाती होगी. साथ ही महिला पुलिस भी यहां तैनात होंगी, जो देर रात आने वाले यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेगी. एसपी आशीष भारती ने बताया कि डेहरी के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से इस पुलिस पिकेट का निर्माण किया गया है. ताकि यहां पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति हो सके और लोगों को सहायता भी मिले.
एसपी ने बताया कि लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी. 90 के दशक में पुलिस चौकी कुछ कारणों से बंद हो गई थी. उसके बाद आज यह फिर से खुल गया है. दो दशक बीतने के बाद पुलिस चौकी खुलने से लोगों को सहूलियत होगी. स्टेशन, बस स्टैंड होने से यहां 24 घंटे लोग यात्रा करने के लिए आते हैं. रात में लोगों को काफी भय रहता था. इससे यहां पुलिस चौकी खोली गई है.
ये भी पढ़ें- पाई-पाई जोड़कर बेटी की शादी के लिए जमा किए थे पैसे, दिनदहाड़े उचक्के ले उड़े
मालूम हो कि 70 के दशक में स्टेशन रोड में पुलिस चौकी स्थापित था. तब रोहतास उद्योग समूह से डेहरी डालमियानगर के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी. उद्योग बंद होने के बाद 90 के दशक से पुलिस चौकी बंद हो गई. वही कुछ माह पूर्व नगर थाना अंतर्गत पहलेजा में मुफस्सिल थाना का उद्घाटन हुआ था. इसके अलावा जमुहार व करवंदिया में भी पुलिस चौकी की शुरुआत हुई. जिससे इससे क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल पर लगाम लगा.