बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : डीएम की पहल के बाद शहर में 24 घंटे खुलेंगी दवा की दुकानें

मरीजों की परेशानी देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पहल करते हुए दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर इस बात का निर्देश दिया कि अब सासाराम में प्रतिदिन दो दवा की दुकानें 24 घंटे दिन रात खुलेंगी.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Mar 25, 2021, 10:17 AM IST

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी की पहल के बाद अब 24 घंटे दवा की दुकानें खोली जाएंगी. इसकी जानकारी जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दी है. शहर में मरीजों और परिजनों को देर रात दवा में लेने परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें :रोहतास: होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

दो दुकानें 24 घंटे खुलेंगी
गौरतलब है कि सासाराम शहर में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से जिलाधिकारी ने नई कवायद शुरू की है. इस सिलसिले में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि सासाराम शहर में 24 घंटे दो दवा की दुकानें खोली जाएंगी. गौरतलब है कि सासाराम शहर में फिलहाल रात के समय दवा लेने में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में रात के समय दवाई नहीं मिलने से मरीजों को यहां-वहां भटकना पड़ता है.

ये भी पढ़ें :रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

दवा दुकानदारों से बैठक के बाद निर्णय
मरीजों की परेशानी देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पहल करते हुए दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर इस बात का निर्देश दिया कि अब सासाराम में प्रतिदिन दो दवा की दुकानें 24 घंटे दिन रात खुलेगी. जिससे मरीजों को दवा लेने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details