बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मुकदमों के ट्रांसफर होने से नाराज अधिवक्ताओं ने किया एक दिवसीय हड़ताल - एक्साइज एक्ट

डेहरी बार कॉउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मुटुर पांडे ने बताया कि डेहरी स्थित अनुमंडलीय न्यायालय से एनआई एक्ट और वाद जैसे विद्युत अधिनियम, एक्साइज एक्ट को सासाराम कोर्ट और विशेष न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया है.

rohtas
rohtas

By

Published : Feb 24, 2021, 12:06 PM IST

रोहतासः डेहरी बार कॉउंसिल के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. इसकी अध्यक्षता डेहरी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मुटुर पांडे ने की. यह डेहरी स्थित सिविल कोर्ट से विभिन्न वादों और मुकदमों का सासाराम न्यायालय और विशेष न्यायालय में स्थानतरित होने से अपनी नाराजगी जताते हुए किया गया.

सासाराम कोर्ट और विशेष न्यायालय में ट्रांसफर
डेहरी बार कॉउंसिल के पूर्व अध्यक्ष मुटुर पांडे ने बताया कि डेहरी स्थित अनुमंडलीय न्यायालय से एनआई एक्ट और वाद जैसे विद्युत अधिनियम, एक्साइज एक्ट को सासाराम कोर्ट और विशेष न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया है. इससे वकीलों के सामने अब रोजी-रोटी की आफत आन पड़ी है.

अधिवक्ताओं ने किया एक दिवसीय हड़ताल
कोरोना की मार झेल रहे अधिवक्ताअधिवक्ता मनीषा दुबे ने कहा कि एक तो पहले से ही सारे अधिवक्ता कोरोना की मार झेल रहे हैं. ऐसे में अब सारे सेक्शंस का दूसरे जगह ट्रांसफर हो जाना वकीलों के साथ दूरदराज से यहां आने वाले मुवक्किलों के लिए भी परेशानियों का सबब बन गया है.
नाराज अधिवक्ता

ये भी पढ़ेः6 मार्च से JDU के सभी विधानसभा प्रभारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

नहीं करना पड़ेगा बेरोजगारी का सामना
मनीषा दुबे ने कहा कि यहां 2012 में अनुमंडल न्यायालय की स्थापना इसलिए की गई थी की दूर दराज से आने वाले लोगों को परेशानी न हो. अधिवक्ताओं ने माननीय उच्च न्यायालय से वादों को फिर से यहां वापस लाने की मांग की. ताकि इससे लोगों को सुलभ न्याय और अधिवक्ताओं को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details