बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: वर्चुअल कोर्ट के विरोध में धरने पर बैठे अधिवक्ता, सरकार से की यह मांग

रोहतास के डेहरी में वर्चुअल कोर्ट शुरू होने से नाराज वकीलों ने अनुमंडल विधिक संघ के परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरने के माध्यम से उन्होंने फिजिकल तरीके से कोर्ट के संचालन की अनुमति देने की मांग की.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Apr 16, 2021, 12:23 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं ने वर्चुअल कोर्ट के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान बार काउंसिल से जुड़े लोगों ने वर्चुअल कोर्ट के बदले फिजिकल कोर्ट चालू करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट में अब 30 अप्रैल तक वर्चुअल तरीके से होगी मामलों की सुनवाई

"कोविड-19 के कारण पिछले एक साल से न्यायालय का कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. जिस कारण वकीलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वर्चुअल तरीके से कोर्ट के संचालन से उनकी समस्या और बढ़ रही है."- उमा शंकर पांडे, अधिवक्ता

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-वर्चुअल कोर्ट चलाने के निर्णय को लेकर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

वर्चुअल कोर्ट से हो रही परेशानी
अधिवक्ता ने कहा कि स्थिति तो अब बद से बदतर हो चली है. ऐसी स्थिति में कोर्ट का कार्ड वर्चुअल करने से अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धरने के माध्यम से वकीलों ने फिजिकल तरीके से कोर्ट के संचालन की अनुमति देने की मांग की. इस मौके पर मनिषा दुबे, मिथलेश सिंह और अंकिता कुमारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details