बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सात वर्षीय अद्वैत का राम भजन तो सुनिए, हारमोनियम पर तोतली आवाज में इसे सुन आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध - रोहतास के अद्वैत का राम भजन

जैसे-जैसे अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है. लोग अपने अपने तरह से भगवान राम को याद कर रहे है. दअरसल, बिहार के रोहतास में 7 वर्षीय अद्वैत इन दोनों राम भक्त के गीत गा रहा है. बालक अद्वैत के राम भजन की पंक्तियां सोशल मीडिया पर भी जम कर वायरल हो रही है. आप भी यहां नन्हे अद्वैत से हारमोनियम की धुन पर राम के भजन सुन सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 6:47 AM IST

देखें वीडियो

रोहतास: बिहार के रोहतास में सात साल केअद्वैतराम भक्ति में हारमोनियम के साथ भजन गाते काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब अद्वैत की नन्ही-नन्ही उंगलियां हारमोनियम पर चलती है, तो उससे रामधुन निकल रही है. वह अपने भजन में भगवान राम, माता कौशल्या तथा पिता दशरथ की चर्चा करते हैं. अद्वैत अपने गीत के माध्यम से अपनी राम भक्ति प्रकट कर रहे हैं.

अद्वैत का भजन हो रहा वायरल : हारमोनियम पर अंगुली फेरते हुए अद्वैत माता कौशल्या के आंखों के तारे.., दशरथ के राज दुलारे.. भजन भक्ति भाव से गाता है. भगवान श्री राम के दर्शन को अभिलाषी अयोध्या वासियों की कथाओं को उसने अपने गीत में पिरोया है. अद्वैत के गाए राम भजन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. लोग इस बालक के गाए भजन को लगातार शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अद्वैत का राम भजन देखा तथा सुना जा सकता है.

पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं अद्वैत :अद्वैत कहते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में वह भी अपनी भक्ति भाव प्रकट कर रहे हैं. जिस प्रकार माता कौशल्या और दशरथ के पुत्र राम का अयोध्या के लोगों ने स्वागत किया था. उसी तरह वह अपने भजन के माध्यम से भगवान की आराधना करते हैं. अद्वैत कहते हैं कि उन्हें काफी खुशी है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है.

बता दें कि अद्वैत वैदिक मंत्रों का पहले से ही उच्चारण करके सुर्खियां बटोर चुके हैं. वैसे में भगवान श्री राम के भजन की शास्त्रीय संगीत के अनुसार प्रस्तुति देकर सबको मोहित कर दिए हैं. बता दें कि अद्वैत सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ले के रहने वाले हैं तथा लिटिल एंजेल प्ले स्कूल के कक्षा 1 के छात्र हैं.

ये भी पढ़ें : मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details