बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरा संभल के! पेट्रोल पंप पर कहीं आपकी टंकी में पानी तो नहीं भरा जा रहा - Adulteration in petrol

रोहतास के एक पेट्रोल पंप में, जब लोगों ने नोजल से पेट्रोल चेक करना चाहा तो पाया कि पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक तथा अन्य कर्मी पंप छोड़कर फरार हो गए.

Adulteration in petrol in a petrol pump of rohtas

By

Published : Jul 7, 2019, 12:03 AM IST

रोहतास : क्या आपने कभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह नोजल से पानी निकलते देखा है? अगर नहीं तो यह सच है. कुछ ऐसी ही तस्वीरें रोहतास से निकलकर सामने आयी.

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप के कर्मी पेट्रोल के नोजल से तेल की जगह पानी निकाल कर दे रहे हैं. घटना रोहतास जिले के डेहरी स्थित थाना चौक के एचपी पेट्रोल पंप मैसर्स दामोदर प्रसाद सरावगी पेट्रोल पंप की है.

दरअसल, डेहरी के मकराईं के राहुल यादव नामक युवक अपने बाइक में पेट्रोल लेकर जब आगे बढ़ा तो उसकी गाड़ी बंद हो गई. जब उसने मैकेनिक को दिखाया तो पाया कि उसकी बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है.
राहुल भागता हुआ वापस पैट्रोल पंप पर पहुंचा और कर्मियों को बताया. कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. इसी बीच दूसरे ग्राहकों ने भी शिकायत करनी शुरू कर दी. देखते-ही-देखते पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई. ऐसी कई शिकायतें सामने आने लगी.

ये रहा वो पेट्रोल पंप, जहां मिलता है पानी

फिर निकलने लगा पानी
लोगों ने नोजल से पेट्रोल चेक करना चाहा तो पाया कि पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा है. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक तथा अन्य कर्मी पंप छोड़कर फरार हो गए. जबकि वहां मौजूद नोजल मैन परेशान दिखा. ग्राहकों का कहना है कि आए दिन इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. पेट्रोल की जगह पूरा का पूरा पानी गाड़ियों की टंकी में डाल कर बेचा जा रहा है. इस संबंध में फिलहाल कोई अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details