रोहतास: जिले के गोपी बीघा में गुरुवार को जिला प्रशासन ने अवैध स्टोन क्रशर मिलों पर कार्रवाई की. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध स्टोन क्रशर को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा है. इस कार्रवाई में रोहतास पुलिस के अलावा खनन विभाग की टीम भी शामिल थी.
कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि डेहरी और सासाराम मुफस्सिल इलाके में पत्थर माफिया अवैध रूप से काम कर रहे हैं. पत्थर माफिया स्टोन क्रशर मिल को स्थापित कर अवैध रूप से उत्खनन किए गए पत्थरों को तोड़कर बेच रहे हैं. इसी शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.