रोहतास:डेहरी इलाके के पड़ाव मैदान, तार बंगला सहित कई इलाकों में सड़क किनारे अवैध तरीके से बनी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारी अधिकारियों से पनाह मांगते देखे गए, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त दिखे.
रोहतास में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', पनाह मांगते दिखे अतिक्रमणकारी - डेहरी में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान
जिले में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई इलाकों में अभियान चलाया. दरअसल डेहरी में एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण मुक्त कराया.
डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें संकरी हो गई थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था. वहीं कई जगहों पर अवैध कब्जे की शिकायत भी मिल रही थी. जिसे लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को लेकर माईकिंग कराकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इस तरह से शहर में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
लोगों को दी जाएगी चेतावनी
वहीं एसडीएम सुनील कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिन-जिन इलाकों में अतिक्रमण किया गया है. वहां से वह लोग ही खुद हटा लें नहीं तो उन पर जुर्माना भी किया जाएगा. वहीं साथ ही उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.