रोहतास: जिले के कोचस नगर पंचायत में पार्किंग जोन के लिए जमीन खाली कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा ठेले एवं फुटपाथी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों का प्रशासन को विरोध भी झेलना पड़ा.
ये भी पढ़ें..बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
जेसीबी से कई दुकानें तोड़ी गई
दरअसल, विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले से स्पेशल टास्क फोर्स की व्यवस्था की थी. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर जेसीबी से कई दुकानों को ध्वस्त भी किया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने कोचस नगर पंचायत के ईओ मनोज कुमार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ईओ के द्वारा सिर्फ गरीब दुकानदारों को ही परेशान किया जाता है. कुछ पहुंच वाले लोग अभी भी अतिक्रमण किये हुए हैं. पर यह उनके पास जाते भी नहीं हैं.