रोहतासः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बावजूद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. सरकार ने 16 अगस्त तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा रखा है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बिना मास्क के बेवजह घूमते नजर आ जाते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाना शुरू कर दी है.
बिना मास्क घूमने वालों से उठक-बैठक
सासाराम में लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है. पोस्ट ऑफिस चौराहा पर बिना मास्क के घूमने वालों को कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाया गया.