रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में अतिक्रमण (Encroachment in Rohtas) करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान अनुमंडल प्रशासन (Subdivision Administration) व नगर परिषद (City Council) की टीम भी शामिल थी. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखा गया. वहीं, प्रशासनिक टीम को आते देख कई ठेले वाले सहित फुटपाथी दुकानदार भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें-नहर में सब्जी धुलने गये युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत
दरअसल, डेहरी शहर के मुख्य बाजार में डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ व एसडीपीओ डॉक्टर नवजोत सिमी के नेतृत्व में थाना चौक से लेकर बारह पत्थर तक सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण लगाने वालों के खिलाफ नगर परिषद ने जुर्माना भी किया. वहीं, चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-50 किलोमीटर दूर स्थानांतरित हुआ बूथ, प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन