रोहतास: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर 116 उम्मीदवार को भाग का फैसला आज हो जाएगा. इसे लकेर सुबह से ही मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने मतगणना स्थल का जायजा लिया.
रोहतास: मतगणना से पहले बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन हुई तेज - counting center
रोहतास जिले में सासाराम के बाजार समिति में मतगणना शुरू होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसका ईटीवी भारत के संवाददाता ने ने जायजा लिया है.
मतगणना सथ्ल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें, सासाराम के बाजार समिति में मतगणना शुरू होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल के बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है बैरिकेडिंग लगाया गया है, ताकि किसी भी तरीके की अनहोनी को रोका जा सके. वहीं, मतगणना सथ्ल पर मीडिया कर्मियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं.
एग्जिट पोल में महागठबंधन को मिलती दिख रही जीत
गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजे ने महागठबंधन को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बताया है, लिहाजा अगर एग्जिट पोल जीत के पोल में तब्दील हो जाता है, तो तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है.