रोहतास: एनजीटी की ओर से एक जुलाई से बालू के खनन पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद स्थानीय बालू माफियाओं द्वारा लगातार बालू खनन और उसका भंडारण किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को डेहरी एसडीएम और एएसपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण किए गए अवैध बालू के साथ ही कई ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है.
अवैध बालू डम्पिंग कर रहे माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा, ट्रक सहित बालू जब्त - Action on sand mafias in Rohtas
राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 पर अचानक चलाए गए छापेमारी अभियान में बालू माफियाओ में हड़कम्प मच गया. वहीं, खुद एसडीएम और एएसपी ने कई इलाकों में जाकर डम्प किए गए अवैध बालू को जब्त करने के निर्देश दिया.
रोहतास
'जमीन मालिक पर किया जाएगा मुकदमा'
डेहरी के एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि अवैध बालू भंडारण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज डेहरी के सुअरा मनौरा और कोल डिपो इलाके में कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर अवैध रूप से बालू का भंडारण किया जा रहा है. उस जमीन मालिक पर भी मुकदमा किया जाएगा.