बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ओवरलोड वाहनों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 से ज्यादा ट्रक जब्त - SDM Sunil Kumar of Dehri

रोहतास में NH-2 पर शुक्रवार ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान आधा दर्जन ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया गया.

rohtas news
rohtas news

By

Published : Mar 12, 2021, 4:55 PM IST

रोहतास: एनएच 2 पर ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. और आधे दर्जन ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया है. अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम के डर से ट्रक ड्राइवर जहां-तहां ओवरलोडेड वाहनों को खड़ा कर भाग निकले.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन

ओवरलोडेड ट्रक जब्त
डेहरी इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एसडीएम सुनील कुमार और ए एसपी संजय कुमार के नेतृत्व में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासनिक टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर ओवरलोडेड बालू ले जा रहे ट्रक ड्राइवरों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा. अचानक हुई प्रशासनिक कार्रवाई से ट्रक ड्राइवरों के बीच हड़कंप मच गया और वह जहां तहां ओवरलोडेड वाहनों को खड़ा कर भाग निकले.

'कोयला डिपो और सुआरा में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान परिवहन व माइनिंग एक्ट के तहत नौ ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों को सीज किया गया है. साथ ही 5 ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.'- सुनिल कुमार,एसडीएम, डेहरी

'आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई'
बता दे कि राज्य सरकार के प्रतिबंध के बावजूद बालू माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंक 14 चक्के वाले ट्रकों पर बालू लाद धड़ल्ले से यूपी ले जाते हैं जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details