रोहतासः बिहार के रोहतास में वाहन चालकों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की गई. एनएच-2 पर लगने वाले जाम को लेकर प्रशासन ने तेवर सख्त कर लिए हैं. इसी कड़ी में डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्री के निर्देश पर NH -2 पर सूअरा से पाली पुल तक बेतरकीब दूसरे लेन में प्रवेश कर वाहन चलाने के कारण आए दिन जीटी रोड जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे निपटने के लिए शनिवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरे, और वाहन चालकों को परिवहन नियमों का पाठ पढ़ाते हुए जुर्माना वसूला.
यह भी पढ़ेंःKaimur News: NH-2 पर 7 घंटे तक लगा जाम, NHAI व पुलिस के छूटे पसीने, देखें VIDEO
गलत लेन में गाड़ी चलाने से लगता है जामः दरअसल, आए दिन जीटी रोड पर जाम की समस्या बनी रहती थी. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत भी की. कई बार जाम हटाने के लिए प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला कि डेहरी सूअरा से लेकर पाली पुल तक जीटी रोड पर बड़े वाहन चालकों द्वारा दूसरे लेन में गाड़ी चलाने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है.
वाहन चालकों से वसूला जुर्मानाः एसडीएम चन्द्रिमा अत्री के निर्देश पर सीओ अनामिका कुमारी व डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पुलिस टीम के साथ जीटी रोड के कोल डिपो पहुंच कर अभियान चलाया. इस दौरान जहां गलत लेन में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोका गया. परिवहन नियमों के अनुसार जुर्माना वसूला गया. इस दौरान कई वाहन चालकों को परिवहन नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया. बता दे कि जीटी रोड पर इस प्रकार की पहली कार्रवाई से कई वाहन चालकों व वाहन मालिकों में हड़कंप मचा रहा.
"NH-2 पर लगने वाले जाम को लेकर आज अभियान चलाया गया है. कई वाहन चालक पर गलत लेन से प्रवेश करने के एवज में जुर्माना वसूला गया है. इस तरह की कार्रवाई पहली बार है, भविष्य में इस पर सुधार नहीं होने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी."-अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी