बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी - रोहतास में युवती पर एसिड अटैक

रोहतास में युवती पर एसिड अटैक (Acid Attack on Girl In Rohtas) हुआ है. घटना जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की है. युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में एसिड अटैक
acid attack in rohtas

By

Published : Apr 18, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 12:30 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में एसिड अटैक (Acid Attack In Rohtas) की वारदात हुई है. बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने युवती पर तेजाब फेंक दिया (Miscreants Threw Acid on Girl) है. इस घटना में युवती गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अनजबित सिंह कॉलेज रोड के समीप की है.

ये भी पढ़ें-Supaul Crime : सनकी पति ने पत्नी को तेजाब से नहलाया

बदमाशों ने युवती पर फेंका एसिड: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती धनगाई इलाके की रहने वाली है. वह डांसर है. बीते रात अपने भाई के साथ वह बाइक से कराकाट में एक वैवाहिक समारोह में कार्यक्रम करने के लिए जा रही थी. रात करीब 9 बजे बाइक जैसे ही बिक्रमगंज के अनजबित सिंह कॉलेज के रोड के समीप पहुंची, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने शिल्पी पर तेजाब फेंक दिया. इससे उसका चेहरा और शरीर के कई हिस्से जल गए. जबकि बाइक चला रहे उसके भाई का हाथ और कमर झुलस गया है.

दोनों आंखों की गई रोशनी: इधर तेजाब फेंकने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों भाई-बहन को बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार युवती के शरीर का काफी हिस्सा तेजाब के चपेट में आ गया है. वहीं दोनों आंखों की रोशनी भी जा चुकी है. उसकी स्थिति गंभीर है. घटना के संबंध में युवती के भाई ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे. दोनों ने हेलमेट पहना था. पीछे बैठे युवक ने तेजाब फेंका और भाग निकला. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 18, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details